अयोध्या में राम विराजेंगे तो होगी धन की बरसात
अयोध्या में राम मंदिर की लड़ाई करीब 500 वर्षों से चल रही थी.बाबर के शासन में उसके सेनापति मीर बाकी ने इस मंदिर को तोड़ा था. तभी से हिंदू धर्म के मानने वाले, इस जगह पर श्रीराम मंदिर की स्थापना का सपना देख रहे थे. बाबरी मस्जिद की जगह मंदिर की स्थापना की कानूनी लड़ाई वर्ष 1885 से ही शुरू हो गई थी. अब राम मंदिर बन जाने से यहाँ धन की बरसात होगी