तमिलनाडु के शिल्पियों ने भोपाल में निर्मित की अद्वितीय 14 फीट ऊँची दुर्लभ श्री गणेश जी की प्रतिमा
यह गेरुआ लंबोदर गणेश प्रतिमा अपनी ऊँचाई और भव्यता से दर्शकों को आकर्षित कर रही है। प्रतिमा की सूक्ष्म नक्काशी, मुकुट पर जड़ी मणियाँ, आभूषणों की सज्जा और अलंकरण की सजीवता इसे अनुपम बनाती है। इस मूर्ति को विशेष तकनीक से पकाया गया है जिससे यह अधिक सुदृढ़ और टिकाऊ बनी रहे।