जीएसटी की नई दरें किसानों के लिए वरदान साबित होंगी : शिवराज
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेस वार्ता
आपका एसी कितनी बिजली की खपत करेगा, ये कई फैक्टर पर निर्भर करता है। इनमें से एक है एसी की स्टार रेटिंग। अगर आप अपने घर में लगे डेढ़ टन के एसी को एक घंटे चलाते हैं, तो कितनाबिजली बिल आएगा, एसी ऑन करने से पहले जान लीजिए।
मौसम का तापमान धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। गर्मी से निजात पाने के लिए पंखा, कूलर और एसी ऑन हो चुके हैं। गर्मी के मौसम में लोगों के घरेलू खर्च बढ़ जाते हैं, क्योंकि क्यों एसी चलाने से बिजली का बिल अधिक आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप अपने घर में लगे डेढ़ टन के एसी को एक घंटे चलाते हैं, तो कितना बिजली बिल आएगा। एसी की कूलिंग उसकी क्षमता पर निर्भर करती है। एसी की कैपेसिटी जितनी अधिक होती है, उतना ही ज्यादा वो कूलिंग करता है।
दरअसल, आपका एसी कितनी बिजली की खपत करेगा, ये कई फैक्टर पर निर्भर करता है। इनमें से एक है एसी की स्टार रेटिंग। बाजार में एक से लेकर फाइव स्टार तक एसी बिकते हैं। वन स्टार वाले एसी की कीमत कम होती है, क्योंकिक्यों ये सबसे अधिक बिजली की खपत करता है। वहीं, हीं फाइव स्टार वाला एसी सबसे कम बिजली की खपत करता है। इसलिए इसकी कीमत अधिक होती है। फाइव स्टार वाला एसी
सबसे ज्यादा पॉवर एफिसिएंट होता है।
बिजली की कितनी खपत
अगर आपके घर में फाइव स्टार की रेटिंग वाला 1.5 टन का स्प्लिट AC लगा है, तो यह करीह 840 वाट (0.8kWh) प्रति घंटे बिजली की खपत करता है। अगर आप औसतन इसे एक दिन में आठ घंटे में चलाते हैं, तो इस हिसाब से बिजली की खपत 6.4 यूनिट होगी। अगर आपके यहां बिजली का रेट 7.50 रुपये प्रति यूनिट है तो इस हिसाब से एक दिन में 48 रुपये और एक महीने में लगभग 1500 रुपये का बिलआएगा।
थ्री स्टा र रेटिंग वा ला AC
अगर थ्री स्टार रेटिंग वाले एसी की बिजली की खपत की बात करें, तो यह 1104 वाट (1.10 kWh) प्रति घंटे बिजली की कंज्यूम करता है। अगर आप इसे आठ घंटे दिन में चलाते हैं, तो एक दिन में 9 यूनिट बिजली की खपत होगी। इस हिसाब से आपके रोजाना का बिजली खर्च करीह 68 रुपये होगा। एक महीनेमें 2000 रुपये के आसपास बिजली बिल आपको भरना होगा। फाइव स्टार रेटिंग वाले एसी थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन ये बिजली की कम खपत करते हैं।
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेस वार्ता
जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में की गई सिफारिशों के अनुसार, सिगरेट, जर्दा जैसे चबाने वाले तंबाकू उत्पादों, अनिर्मित तंबाकू और बीड़ी को छोड़कर अन्य सेवाओं और वस्तुओं पर जीएसटी दरों में परिवर्तन 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगे।
प्रधानमंत्री ने सुजुकी के पहले मेड-इन-इंडिया बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन ‘ई विटारा’ का उद्घाटन किया और उसे हरी झंडी दिखाई