• 05 Jul, 2025

Article - Open Eye News

उनके कंधे पर अंतिम समय तक टंगा रहा कैमरा

उनके कंधे पर अंतिम समय तक टंगा रहा कैमरा

छायाकार नितिन पोपट को जबलपुर की एक पहचान व ब्रांड भी कहा जा सकता है। जब भी जबलपुर में राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, कला क्षेत्र की कोई विभूति जबलपुर आती थी तब उसकी मुलाकात नितिन पोपट से अवश्य होती थी। यदि विभूति का पहली बार जबलपुर आगमन होता था, तो दूसरी बार जबलपुर आने पर उनकी निगाह नितिन पोपट को ज़रूर दूंढ़ती थी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की सप्लाई चेन मैनेजमेंट में परिवर्तनकारी भूमिका

AI और रोबोटिक्स पिकिंग, पैकिंग और सॉर्टिंग जैसे कार्यों को स्वचालित करके वेयरहाउस संचालन को बदल रहे हैं। ये प्रगति श्रम लागत को कम करती है, सटीकता में सुधार करती है और ऑर्डर पूर्ति को गति देती है।

Read More

ठाकरे और पवार घरानों का मिलन मजबूरी है या जरूरत

ठाकरे और पवार परिवार में मिलन की घटना के राज्य की राजनीति पर दूरगामी परिणाम होंगे ..बता रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार संदीप सोनवलकर

Read More

एता तेप्लोवया

क्या भारत में रहने के लिए भारतीय होना काफी नहीं है ? हम भारतीय एक दूसरे से सच्चा भारतीय होने का सबूत मांगते रहते हैं , तभी तो अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शो मेन राज कपूर को भी कहना पड़ता है "सर पर लाल टोपी रुसी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी"

Read More

वेव्स बाज़ार: मीडिया और मनोरंजन के वैश्विक मंच पर भारत का निर्णायक लगान क्षण 

वेव्स बाज़ार का मुख्य आकर्षण 1 से 4 मई 2025 तक मुंबई के बीकेसी स्थित जियो कन्वेंशन सेंटर में होने वाले वेव्स शिखर सम्मेलन में इसकी वास्‍तविक उपस्थिति होगी। डिजिटल मार्केटप्लेस से चुने गए प्रतिभागियों को शीर्ष-स्तरीय हितधारकों के साथ व्यक्तिगत रूप से पिच, नेटवर्क और सौदे करने का अवसर मिलेगा।

Read More

भारत रचनात्मकता की WAVES पर सवार

वेव्स (विश्व दृश्य श्राव्य एवं मनोरंजन,वर्ल्ड ऑडियो विज़ुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट), जो मुंबई में 1 से 4 मई तक हो रही है, में भारत का लक्ष्य है अपनी "क्रिएटिव सॉफ़्ट पावर" की शक्ति से दुनिया को एकजुट करना, जिससे हम सभी देशों के बीच आपसी सद्भाव बढ़ा सकें।

Read More

वक्फ संशोधन विधेयक, 2025: भारत में वक्फ का इतिहास

'वक्फ' को मुस्लिम कानून द्वारा पवित्र, धार्मिक या धर्मार्थ के रूप में मान्यता प्राप्त किसी भी उद्देश्य के लिए किसी भी चल या अचल संपत्ति के किसी भी व्यक्ति द्वारा स्थायी समर्पण के रूप में परिभाषित किया गया है।

Read More

ये टिहरी झील के नजारे हैं किसी मालद्वीप से काम नहीं

#ये_मालदीव_के_नजारे_नहीं_हैं यहाँ आप #ऋषिकेश से सिर्फ 1.30 घंटे में पहुंच सकते हैं,ये टिहरी झील के नजारे हैं जो कि इस समय बहुत फेमस टूरिस्ट प्लेस बन गया है ,इन तस्वीरों में फ्लोटिंग हट भी दिख रही हैं जो की झील में तैरते हुए घर हैं,यहां भी लोग नाइट स्टे कर सकते हैं,और यहां बहुत सारी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी कर सकते हैं,

Read More

स्वर्ग की सैर करने ऐसे जा सकते हैं !

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहते हैं यहाँ घूमने के लिए जैसे की आप सबको पता है कि यात्रा कभी की जा सकती है उम्मीद करता हूं ये जानकारी आपके काम आएगी।सबसे पहले आपको जम्मू पहुंचना होगा आप दिल्ली से फ्लाइट से भी सीधे श्रीनगर पहुँच सकते हैं वैसे जम्मू देश के हर शहर से रेलवे ओर हवाई मार्ग दोनो से जुड़ा है

Read More
>