इस मंदिर की INCOME के आगे फीकी हैं टाटा की कंपनियां
आपने दुनिया में चर्चित कई धार्मिक स्थलों के बारे में सुना होगा. कुछ की भव्यता प्रसिद्ध होती है तो कुछ की मान्यता. लेकिन, आज एक ऐसे मंदिर की कहानी, जिसके पास अकूत संपत्ति है. उनकी मान्यता इतनी है कि सात समंदर पार से यहां श्रद्धालु आते हैं. आप इसी से अनुमान लगा सकते हैं कि इस मंदिर के पास करीब तीन लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है.