बीएमएचआरसी में खुलेगाआईबैंक
अस्पताल को आईबैंक शुरू करने और कार्निया ट्रांसप्लांट की मंजूरी प्राप्त हो गई है। इसके साथ ही एम्स और हमीदिया अस्पताल के बाद बीएमएचआरसी भोपाल का तीसरा शासकीय अस्पताल बन गया है, जहां आईबैंक और नेत्र प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध होगी।