जीएसटी की नई दरें किसानों के लिए वरदान साबित होंगी : शिवराज
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेस वार्ता
श्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में स्वच्छता ही सेवा, 2024 अभियान में भाग लिया ,केंद्रीय मंत्री ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों को स्वच्छता और टिकाऊ पर्यावरण की शपथ दिलाई , 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत सूचना भवन में पौधारोपण भी किया
नयी दिल्ली / केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) द्वारा सूचना भवन में आयोजित स्वच्छता ही सेवा, 2024 अभियान के तहत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जिसमें स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया गया।
केंद्रीय मंत्री ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचना भवन में शपथ दिलाई, जहां पर प्रतिभागियों ने अपने प्रभाव क्षेत्र में स्वच्छता तथा टिकाऊ कार्य प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए श्री अश्विनी वैष्णव ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के दोहरे उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पौधारोपण अभियान भी शुरू किया। उन्होंने स्वयं भी कर्मचारियों को पौधे वितरित किए तथा पर्यावरण के प्रति व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर जोर दिया।इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री श्री एल. मुरुगन, सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू, भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारीगण, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अन्य प्रभागों के मीडिया प्रमुख तथा बड़ी संख्या में अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेस वार्ता
जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में की गई सिफारिशों के अनुसार, सिगरेट, जर्दा जैसे चबाने वाले तंबाकू उत्पादों, अनिर्मित तंबाकू और बीड़ी को छोड़कर अन्य सेवाओं और वस्तुओं पर जीएसटी दरों में परिवर्तन 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगे।
प्रधानमंत्री ने सुजुकी के पहले मेड-इन-इंडिया बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन ‘ई विटारा’ का उद्घाटन किया और उसे हरी झंडी दिखाई