जीएसटी की नई दरें किसानों के लिए वरदान साबित होंगी : शिवराज
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेस वार्ता
पर्यावरण को बचाना है, तो हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगेः प्रशात पाठराबे, अपर महानिदेशकविश्व पर्यावरण दिवस पर पीआईबी, सीबीसी और SAI, भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का आयोजन
भोपाल- 05 जून 2025.विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज भोपाल में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) परिसर में केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) , पत्र सूचना कार्यालय ( पीआईबी) भोपाल एवं भारतीय खेल प्राधिकरण, भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही विश्व योग दिवस 21 जून की पूर्व प्रस्तुति कार्यक्रम में SAI अकादमी के खिलाड़ियों ने हरित योग में वृक्षासन एवं ताड़ासन किया। इस अवसर पर पीआईबी और सीबीसी भोपाल के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठराबे और SAI,भोपाल के उप निदेशक श्री दीपक साबू ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर पीआईबी एवं सीबीसी, भोपाल के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठराबे ने कहा कि अगर पर्यावरण को बचाना है तो हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने की सलाह देते हुए कहा कि 'इफ यू कॉन्ट रीयूज इट, रिफ्यूज इट'। श्री पाठराबे ने कहा कि हमें उन चीजों के उपयोग से बचना चाहिए जिनका हम रीयूज नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि आज हमारे सामने जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण जैसी बहुत सारी पर्यावरण संबंधी समस्या हमारे सामने हैं और इनसे अगर निपटना है तो हमें अपने संसाधनों का समझदारी से उपयोग करना चाहिए।
विश्व योग दिवस 21 जून की पूर्व प्रस्तुति कार्यक्रम में योग गुरु महेश अग्रवाल ने SAI, भोपाल के खिलाड़ियों को हरित योग के अंतर्गत वृक्षासन एवं ताड़ासन करवाया। उन्होंने प्रणायाम की महत्ता के बारे में बताया और फिट रहने के लिए योग टिप्स दिए। कार्यक्रम में सीबीसी भोपाल के उप निदेशक श्री शारिक नूर, पीआईबी, भोपाल के सहायक निदेशक श्री अजय उपाध्याय, सीबीसी के सहायक निदेशक श्री समीर वर्मा, SAI,भोपाल के श्री सहायक निदेशक श्री सरवडे अजय नामेदव एवं अंशिका जैन, पीआईबी, भोपाल के मीडिया एवं संचार अधिकारी श्री प्रेम चन्द्र गुप्ता, सीबीसी प्रशासनिक अधिकारी श्री एस.के. श्रीवास्तव ने भी पौधारोपण किया। इसके साथ कार्यक्रम में पीआईबी, सीबीसी और SAI,भोपाल के कर्मचारी और खिलाड़ी भी उपस्थित थे।
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेस वार्ता
यह गेरुआ लंबोदर गणेश प्रतिमा अपनी ऊँचाई और भव्यता से दर्शकों को आकर्षित कर रही है। प्रतिमा की सूक्ष्म नक्काशी, मुकुट पर जड़ी मणियाँ, आभूषणों की सज्जा और अलंकरण की सजीवता इसे अनुपम बनाती है। इस मूर्ति को विशेष तकनीक से पकाया गया है जिससे यह अधिक सुदृढ़ और टिकाऊ बनी रहे।
दो दिवसीय इस आयोजन में देशभर से 100 से अधिक प्रतिभागी और 20 ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ शामिल हुए, जो पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी प्रशिक्षण को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।