मोदी से इज़रायल क्या सीख सकता है: राष्ट्रीय सम्मान एक रणनीतिक संपत्ति है
ज़की शालोम, द जेरूसलम पोस्ट
चट मंगनी पट ब्याह तो सुना था, लेकिन अब इस कहावत को बदल दिया है एक जोड़े ने उन्होंने शादी के 3 मिनट के अंदर तलाक ले लिया , वजह जानकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे.
मुंबई। शादी ब्याह से जुड़ी कई खबरें आपने देखी-सुनी और पढ़ीं होंगी, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल लोगों का ध्यान खींचता वेडिंग का यह मामला हैरान कर देने वाला है. दरअसल, हाल ही में एक कपल ने अपनी शादी के तीन मिनट के अंदर ही तलाक भी ले लिया. आपने चट मंगनी पट ब्याह तो सुना था, लेकिन शादी के 3 मिनट के अंदर तलाक के बारे में शायद ही कभी देखा-सुना होगा. हाल ही में एक ऐसा ही मामला इंटरनेट पर चर्चा में है, जिसके पीछे की वजह जानकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.
एक रिपोर्ट के अनुसार, कुवैत में शादी समारोह से बाहर निकलते ही दूल्हे ने अपनी दुल्हन की बेइज्जती कर दी, जिसके बाद गुस्से से बौखलाई दुल्हन को ये सब सहन नहीं हुआ. बढ़ता मामला बहस के बाद झगड़े तक पहुंच गया, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया. इस शादी को कुवैत के इतिहास की सबसे कम वक्त तक चलने वाली शादी कहा गया है. सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के मुताबिक, कपल ने पति-पत्नी घोषित होने के तीन मिनट के अंदर ही तलाक ले लिया.जब कपल औपचारिक कार्यवाही समाप्त होने के बाद कोर्ट हाउस से बाहर जाने के लिए मुड़ा, तभी दुल्हन का पैर अचानक से फिसल गया. दुल्हन के गिरते ही दूल्हे ने उसे बेवकूफ कह दिया. दूल्हे की इस बात पर दुल्हन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इस बीच दुल्हन ने आव देखा न ताव तुरंत उल्टे पैर कोर्ट हाउस गई और उसने जज से तुरंत उनकी शादी को रद्द करने के लिए कह दिया. दुल्हन की बात को सुनकर पहले तो जज खुद हैरान रह गए, लेकिन अगले ही पल सहमति जताते हुए तीन मिनट बाद ही शादी को रद्द कर दिया गया.
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने जानकारी देते हुए लिखा कि, 'मैं एक शादी में गया था, जहां दूल्हे ने अपने भाषण में अपनी पत्नी का मजाक उड़ाया जैसे कि ये किसी तरह का रोस्ट हो, जैसा कि उसके पिता ने किया था. उसे वही करना चाहिए था, जो इस महिला ने किया.' हालांकि ये पहला इस तरह का मामला नहीं है, जब किसी कपल ने इस तरह तलाक लिया हो. इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरें सामने आती रही हैं. ब्रिटेन में 2004 में एक कपल ने शादी के सिर्फ 90 मिनट बाद ही तलाक के लिए अर्जी दे दी थी, जिसके पीछे की वजह थी कि महिला को उसके पति का अपनी सहेलियों के साथ दोस्ताना व्यवहार पसंद नहीं आया.
ज़की शालोम, द जेरूसलम पोस्ट
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेस वार्ता
जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में की गई सिफारिशों के अनुसार, सिगरेट, जर्दा जैसे चबाने वाले तंबाकू उत्पादों, अनिर्मित तंबाकू और बीड़ी को छोड़कर अन्य सेवाओं और वस्तुओं पर जीएसटी दरों में परिवर्तन 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगे।