चैटजीपीटी की नई इमेज जनरेट करने की क्षमता के दुरुपयोग से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। इससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ सकती हैं, क्योंकि इन फर्जी दस्तावेजों की पहचान और ट्रैकिंग करना मुश्किल हो सकता है।
ChatGPT की इमेज बनाने की काबिलियत का लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। घिबली एनिमे स्टाइल वाली तस्वीरें बनाते-बनाते अब चैटजीपीटी की मदद से नकली आधार कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया में ऐसे बहुत सारे पोस्ट वायरल हुए हैं, जिनमें लोगों ने नकली आधार कार्ड को शेयर किया है। यह चिंताजनक है, क्योंकि एआई का इस तरह से इस्तेमाल करने पर सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा हो सकती हैं। सोशल मीडिया में ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें लोगों ने ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की आधार कार्ड वाली फोटो शेयर की है। जब से चैटजीपीटी का फ्री इमेज टूल सभी यूजर्स के लिए आया है, लोग इसे काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। खुद कंपनी ने यह बताया है कि भारत उसके सबसे बढ़ते बाजारों में से एक है। चैटजीपीटी का गलत इस्तेमाल यहीं तक सीमित नहीं है कुछ लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड की इमेज भी शेयर की हैं। दावा है कि इन्हें एआई टूल की मदद से बनाया गया है।

बीते सप्ताह OpenAI ने अपने ChatGPT टूल में एक नया फीचर जोड़ा था। GPT-4o नाम का यह फीचर इमेज जनरेट कर सकता है। ज्यादातर लोगों ने इस टूल का इस्तेमाल घिबली इमेज बनाने के लिए किया है। अब कहा जा रहा है कि इस टूल की मदद से लोगों की फोटो नकली आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड के साथ बना दी जा रही है।
एक न्यूज वेबसाइट का दावा है कि उसने जब आधार कार्ड इमेज चैटजीपीटी से ट्राई की, तो वह बनकर तैयार हो गई। सोशल मीडिया पर भी ऐसी तमाम इमेज शेयर की जा रही हैं, जिनमें लोगों ने अपने आईडी कार्ड एआई टूल्स के जरिए बनाने का दावा किया है। चिंता इस बात की है कि आधार कार्ड को तो ट्रैक किया जा सकता है। चेहरे के डेटा के बैक-एंड सिस्टम से क्रॉस चेक कर सकते हैं, लेकिन पैन कार्ड और डीएल के मामले में सरकारी आईडी की जांच मुश्किल हो सकती है। ऐसे में इसका गलत इस्तेमाल सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा सकता है।
आर्यभट्ट, एलन मस्क, सैम ऑल्टमैन का आधार
सोशल मीडिया में लोगों ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दावा किया है कि उन्होंने एआई टूल का इस्तेमाल करके नकली आधार और पैन कार्ड बनाए हैं। एक यूजर ने तो आर्यभट्ट का आधार और पैन कार्ड शेयर कर दिया है। कुछ यूजर्स ने सैम ऑल्टमैन और एलन मस्क का आधार कार्ड सोशल मीडिया में पोस्ट किया है।