भूपेन दा...भारत के रत्न
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भूपेन हजारिका जी की जयंती पर उनके जीवन और संगीत पर गहन विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी रचनाएं लाखों लोगों को प्रेरित करती रही हैं।
अगर आप जीवन में आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो आप अपने घर में कुबेर भगवान का यंत्र लगा सकते हैं, लेकिन कुबेर यंत्र लगाने से पहले आपको जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. वरना आपको कुबेर यंत्र का कोई लाभ नहीं मिलेगा और परेशानियां और बढ़ने लगेंगी.
भोपाल। अगर आप अपने जीवन में धन की कमी से परेशान रहते हैं और पैसों की कमी के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो आप अपने घर में कुबेर भगवान का यंत्र रख सकते हैं. जिससे आपके घर में पैसों की कमी दूर होने लगेगी और धीरे-धीरे आपकी सभी परेशानियां कम होने लगेगी. अगर आप घर में कुबेर यंत्र रखने जा रहे हैं तो आपको कुबेर यंत्र सही दिशा में ही रखना चाहिए. अन्यथा आपको इस यंत्र का कोई लाभ नहीं मिलेगा.
हिन्दू धर्म में कुबेर देव की पूजा धन प्राप्ति के लिए की जाती है. वहीं घर की उत्तर दिशा में कुबेर देवता का वास माना गया है. ऐसी मान्यता है कि धन के देवता कुबेर की दया दृष्टि जिस किसी पर भी पड़ जाती है उसे जीवन में आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. उत्तर दिशा भगवान कुबेर की दिशा मानी जाती है. इसलिए इस दिशा को वास्तु दोष से मुक्त रखने के लिए घर की उत्तरी दीवार पर कुबेर यंत्र लगाना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तिजोरी को इस तरह से रखें कि उसके द्वार हमेशा उत्तर दिशा में ही खुलें. ऐसा करने पर भगवान कुबेर को आशीर्वाद तो मिलता ही है. साथ ही माता लक्ष्मी भी आपसे प्रसन्न रहती हैं और जीवन भर आप पर कृपा बनाए रखती हैं.
कुबेर यंत्र लगाते समय रखें दिशा का ध्यान
घर में कुबेर यंत्र रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसलिए कुबेर यंत्र की विधि विधान से पूजा करने के बाद घर की उत्तर दिशा में ही लगाएं. जिससे आप पर कुबेर भगवान का आशीर्वाद बना रहेगा. जिससे आपको किसी भी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा आपके बिगड़े काम भी धीरे-धीरे बनने लगेगे और और जीवन में आने वाली परेशानियों से भी मुक्ति मिलेगी. इसलिए घर में कुबेर यंत्र रखने से पहले सही दिशा का ध्यान जरूर रखें.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भूपेन हजारिका जी की जयंती पर उनके जीवन और संगीत पर गहन विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी रचनाएं लाखों लोगों को प्रेरित करती रही हैं।
पिछले एक दशक में, महिला सशक्तिकरण के प्रति मोदी सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता ने सामाजिक कल्याण को नेतृत्व, सम्मान और अवसर के एक गतिशील आधार में बदल दिया है, जिससे लैंगिक समानता की दिशा में एक गंभीर बदलाव आया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता और राजनीतिक प्रतिनिधित्व से जुड़ी लक्षित योजनाओं के माध्यम से, विविध पृष्ठभूमियों की लाखों महिलाएं न केवल आवश्यक संसाधनों तक पहुँच प्राप्त कर रही हैं .
छायाकार नितिन पोपट को जबलपुर की एक पहचान व ब्रांड भी कहा जा सकता है। जब भी जबलपुर में राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, कला क्षेत्र की कोई विभूति जबलपुर आती थी तब उसकी मुलाकात नितिन पोपट से अवश्य होती थी। यदि विभूति का पहली बार जबलपुर आगमन होता था, तो दूसरी बार जबलपुर आने पर उनकी निगाह नितिन पोपट को ज़रूर दूंढ़ती थी।