निर्यात में उछाल: वैश्विक मंच पर भारत की धाक बढ़ी
अप्रैल-अगस्त 2024 के मुकाबले अप्रैल-अगस्त 2025 में निर्यात में 5.19 प्रतिशत की वृद्धि, व्यापार में बढ़ रहा विश्वास

माना जा रहा है कि यह डिस्प्ले सिर्फ नोटिफिकेशन ही नहीं, बल्कि नेविगेशन, फोन/स्मार्टवॉच नोटिफिकेशन और अन्य जानकारी भी दिखाएगा। वर्तमान में रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लासेस वॉइस असिस्टेंट की मदद से यूजर्स को मैसेज भेजने, कॉल करने और अन्य काम को बिना हाथों के करने की सुविधा देता है।
अमेरिकी टेक दिग्गज मेटा (Meta) ने भारत में अपने नए रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च कर दिए हैं। ये स्मार्ट ग्लास फोन की तरह कॉल करने, गाने सुनने, फोटो खींचने और वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ-साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 30 मिनट तक लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा भी देते हैं। मेटा ने इस हाई-टेक चश्मे को मशहूर कंपनी EssilorLuxottica के साथ मिलकर डिज़ाइन किया है। इसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग और हाई-रेजोल्यूशन फोटो क्लिक करने में सक्षम है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन AR1 Gen 1 चिपसेट, 32GB स्टोरेज, 5 माइक्रोफोन और ओपन-ईयर स्पीकर जैसे एडवांस फीचर दिए गए हैं। यूजर्स इसे "हे मेटा" वॉयस कमांड से कंट्रोल कर सकते हैं और बिना हाथ लगाए जगह की पहचान करना, रेसिपी पूछना, ट्रांसलेशन करना जैसे काम कर सकते हैं। यह चश्मा IPX4 वाटर रेसिस्टेंट है और USB-C चार्जिंग केस के साथ आता है, जिससे इसकी बैटरी लाइफ करीब 32-36 घंटे तक बढ़ जाती है। भारत में इन स्मार्ट ग्लासेस की कीमत ₹29,900 से शुरू होकर ₹35,700 तक जाती है और ये प्री-ऑर्डर के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये स्मार्ट ग्लास भारत में तकनीक की दिशा को एक नया मोड़ दे सकते हैं। साथ ही मेटा जल्द ही भारत में अपने VR हेडसेट Quest सीरीज़ भी लॉन्च कर सकती है।
अप्रैल-अगस्त 2024 के मुकाबले अप्रैल-अगस्त 2025 में निर्यात में 5.19 प्रतिशत की वृद्धि, व्यापार में बढ़ रहा विश्वास
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव में तुर्किये के रवैये से भारत काफी नाराज हुआ है. भारतीय व्यापारियों ने तुर्किये के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए वहां से व्यापार बंद कर दिया है. तुर्किये को सबक सिखा रहा भारत, बॉयकॉट का लगा नारा, सेब का व्यापार भी किया ठप
हाई-वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी) टर्मिनल्स को डिज़ाइन और कार्यान्वित किया जाएगा

