निर्यात में उछाल: वैश्विक मंच पर भारत की धाक बढ़ी
अप्रैल-अगस्त 2024 के मुकाबले अप्रैल-अगस्त 2025 में निर्यात में 5.19 प्रतिशत की वृद्धि, व्यापार में बढ़ रहा विश्वास

पिछले दिनों आए टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (IPO) ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. लेकिन जिन निवेशकों को टाटा ग्रुप का आईपीओ अलॉट नहीं हुआ वे दूसरे इश्यू के जरिये रिटर्न कमा सकते हैं. साल 2023 जाने वाला है और 2024 की शुरुआत कुछ दिनों में हो जाएगी. इससे पहले दिसंबर के महीने में आप किसी भी आईपीओ में निवेश करके बंपर इनकम कर सकते हैं-
मुंबई। आईनॉक्स इंडिया के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. आईनॉक्स इंडिया के आईपीओ में आप 18 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 627-660 रुपये तय किया गया है. यह इश्यू पूरी तरह से ओएफएस पर बेस्ड है.
पेंसिल एवं स्टेशनरी बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका है. इस आईपीओ का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को होगा और शेयर की लिस्टिंग 20 दिसंबर को होगी. इश्यू का प्राइस बैंड 750-790 रुपये के बीच तय किया गया है. कंपनी को इस इश्यू से 1200 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है.
हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड ने 1008 करोड़ के आईपीओ के लिए 808 से 850 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. यह आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक इसके लिए 18 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे.
आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ने 740 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 499-524 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की तरफ से घोषाणा की गई कि आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक 19 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे. आजाद इंजीनियरिंग को 740 करोड़ के आईपीओ के लिए सेबी से हाल ही में मंजूरी मिली है.
क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड ने 550 करोड़ के आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड 266-280 रुपये तय किया है. कंपनी के पास डेनिम ब्रांड मुफ्ती का मालिकाना हक है. क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड के अनुसार आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद होगा. यह पूरी तरह से प्रमोटर्स और अन्य मौजूदा शेयरहोल्डर्स के द्वारा 1.96 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) है.
इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के आईपीओ के लिए कंपनी की तरफ से 469 रुपये से लेकर 493 रुपये का प्राइसबैंड तय किया गया है. इस आईपीओ में निवेश करने का आज आखिरी मौका है. आईपीओ का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को होगा और इसकी लिस्टिंग 20 दिसंबर को होगी.
बेंचमार्क कंप्यूटर सॉल्यूशन लिमिटेड का आईपीओ 14 दिसंबर का ओपर हुआ है और यह 18 दिसंबर को क्लोज होगा. इसकी प्राइस रेंज 66 रुपये तय की गई है. आईपीओ की लिस्टिंग 21 दिसंबर को होगी. (डिस्क्लेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें. .)
अप्रैल-अगस्त 2024 के मुकाबले अप्रैल-अगस्त 2025 में निर्यात में 5.19 प्रतिशत की वृद्धि, व्यापार में बढ़ रहा विश्वास
माना जा रहा है कि यह डिस्प्ले सिर्फ नोटिफिकेशन ही नहीं, बल्कि नेविगेशन, फोन/स्मार्टवॉच नोटिफिकेशन और अन्य जानकारी भी दिखाएगा। वर्तमान में रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लासेस वॉइस असिस्टेंट की मदद से यूजर्स को मैसेज भेजने, कॉल करने और अन्य काम को बिना हाथों के करने की सुविधा देता है।
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव में तुर्किये के रवैये से भारत काफी नाराज हुआ है. भारतीय व्यापारियों ने तुर्किये के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए वहां से व्यापार बंद कर दिया है. तुर्किये को सबक सिखा रहा भारत, बॉयकॉट का लगा नारा, सेब का व्यापार भी किया ठप

