मुंबई में ब्रिज का नामकरण , रखा 'सिंदूर ब्रिज' नाम
अगस्त 2022 में सुरक्षा संबंधी चिंताओं के चलते 150 साल पुराने कार्नैक ब्रिज को ध्वस्त किए जाने के बाद इसे बनाया गया है। यह ब्रिज प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों को जोड़ता है। पुल 328 मीटर लंबा है।
Indigo को दिया गया सबसे घटिया एयरलाइन का टैग तो भड़की कंपनीIndigo को दिया गया सबसे घटिया एयरलाइन का टैग तो भड़की कंपनी ,एयरहेल्प इंक ने दुनिया की सबसे खराब एयरलाइंस की लिस्ट में भारत की इंडिगो (IndiGo) को भी शामिल किया है.
नई दिल्ली. एक हालिया सर्वे में बजट एयरलाइन इंडिगो को दुनिया की बेहद खराब एयरलाइन बताया गया है. यूरोपीय क्लेम प्रोसेसिंग एजेंसी एयरहेल्प (AirHelp) एयरहेल्प ने 109 एयरलाइंस की सूची में इंडिगो (IndiGo) को 103वें स्थान पर रखा है. हालांकि, इंडिगो ने उस रिपोर्ट का खंडन किया, जिसमें इंडिगो को इस साल दुनिया की सबसे खराब एयरलाइनों की रैंकिंग में शामिल किया गया है. वहीं, सोशल मीडिया में कुछ यूजर्स ने अपने साथ की घटनाओं को याद किया लेकिन ज्यादातर ने सर्वे के नतीजों पर हैरानी जताई.
सर्वे में मुख्य तौर पर 3 मानकों को ध्यान में रखा गया है- टाइम टेबल, सर्विस क्वॉलिटी, मुआवजे के लिए क्लेम हैंडल करने का तरीका. ‘एयरहेल्प स्कोर रिपोर्ट 2024’ में घरेलू विमान कंपनी को 109 एयरलाइनों की रैकिंग में 103वें स्थान पर जगह दी गई है. इस इंडेक्स में एयर इंडिया की रैंकिंग 61वीं और एयर एशिया की रैंकिंग 94वीं है. एयरहेल्प रिपोर्ट में ब्रुसेल्स एयरलाइंस, कतर एयरवेज और यूनाइटेड एयरलाइंस टॉप-3 स्थानों पर हैं.
कंपनी ने जताया ऐतराज
एयरलाइन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि डीजीसीए की ओर से एयरलाइन की समयबद्धता और ग्राहक शिकायतों को लेकर मासिक डेटा प्रकाशित किया जाता है. इंडिगो ने समयबद्धता में लगातार ज्यादा नंबर हासिल किए हैं और अपने साइज और ऑपरेशन के पैमाने के हिसाब से एयरलाइन का ग्राहक शिकायत अनुपात सबसे कम है.
सर्वे की विश्वसनीयता पर सवाल
इंडिगो का कहना था कि सर्वे में भारत के सैंपल साइज के बारे में नहीं बताया गया है और न ही ग्लोबल एविएशन इंडस्ट्री द्वारा इस्तेमाल किए गए मेथड या मुआवजा संबंधी दिशा-निर्देशों का ध्यान रखना गया है. लिहाजा, इसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होते हैं.
2,100 रोजाना फ्लाइट्ल ऑपरेट कर रही है Indigo
इंडिगो 380 से ज्यादा विमानों के अपने फ्लीट के साथ लगभग 2,100 रोजाना फ्लाइट्ल ऑपरेट कर रही है और एयरलाइन 85 से ज्यादा घरेलू डेस्टिनेशन और 30 से ज्यादा इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को जोड़ती है.
अगस्त 2022 में सुरक्षा संबंधी चिंताओं के चलते 150 साल पुराने कार्नैक ब्रिज को ध्वस्त किए जाने के बाद इसे बनाया गया है। यह ब्रिज प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों को जोड़ता है। पुल 328 मीटर लंबा है।
कांग्रेस से संबद्ध पांच प्रधानमंत्रियों ने करीब सात दशक में कुल 17 बार विदेशी संसद को संबोधित किया था। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने इस आंकड़े की बराबरी कर ली है।
आपको याद होगा कुछ समय पहले इजरायल में संकट हुआ था तो भारत ने अपने लोगों को वहां काम करने के लिए भेजा था. अब एक और दोस्त देश भारतीयों को बुला रहा है. वहां के लोग या तो यूक्रेन से जंग लड़ रहे हैं या फिर ऐसे काम करना नहीं चाहते हैं. इसी साल अगर आप रूस जाकर काम करने की इच्छा रखते हैं तो ऐसे 10 लाख लोगों की भर्ती होने वाली है.