किराए पर रहने को मजबूर हैं रेमंड के पूर्व मालिक
कंबल बेचने वाली छोटी सी फैक्ट्री को रेमंड जैसा ब्रांड बनाने वाले विजयपत सिंघानिया आज किराए के घर में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। किसने सोचा था कि कभी अंबानी से भी ज्यादा नेटवर्थ वाले विजयपत की आज ऐसी हालत हो जाएगी। उन्हें पाई पाई का मोहताज बनाया है बेटे विजय सिंघानिया ने। जी हां! ये बात खुद विजयपत ने कई बार बोली है।









