निर्यात में उछाल: वैश्विक मंच पर भारत की धाक बढ़ी
अप्रैल-अगस्त 2024 के मुकाबले अप्रैल-अगस्त 2025 में निर्यात में 5.19 प्रतिशत की वृद्धि, व्यापार में बढ़ रहा विश्वास

एनपीएस से आंशिक निकासी का नया नियम आने के बाद आप अपने योगदान में से केवल 25 प्रतिशत की निकासी कर सकते हैं।
एनपीएस से आंशिक पैसा निकासी के नियम में इसी महीने बदलाव किया गया है। इसके बाद एनपीएस से पैसा निकालने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। इस नियम के आने के बाद आप अपने योगादान के एक हिस्से की ही निकासी कर सकते हैं। ऐसे में एनपीएस से पैसा निकालते समय आपको इस नियम के बारे में विस्तार से जान लेना चाहिए।
क्या है एनपीएस से पैसा निकालने का नया नियम?
पीएफआरडीए की ओर से जारी किए गए नियम के मुताबिक, अब आप एनपीएस खाता खोलने के तीन वर्षों के बाद ही आंशिक निकासी कर सकते हैं। ये आपकी ओर से पेंशन खाते में दिए गए योगदान का 25 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो सकती है। पीएफआरडीए द्वारा ये नियम 12 जनवरी,2024 को जारी किया गया था और ये एक फरवरी, 2024 से लागू हो चुका है।
उदाहरण: आपने एनपीएस खाता खोलने के तीन वर्षों के दौरान 8 लाख रुपये का योगदान किया है और इस दौरान फंड में पैसा बढ़कर 15 लाख रुपये हो गया है तो आप निकासी के दौरान अपने योगदान (8 लाख) का 25 प्रतिशत यानी 2 लाख रुपये की ही निकासी कर सकते हैं।
एनपीएस से कितनी बार कर सकते हैं निकासी?
एनपीएस खुलने के बाद आप अधिकतम तीन बार ही अपने पेंशन खाते से पैसे की निकासी कर सकते हैं। निकासी को लेकर एक नियम यह भी है कि दो निकासी के बीच कम से कम 5 वर्षों का अंतर होना चाहिए। हालांकि, आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को कोई गंभीर बीमारी होने पर यह नियम लागू नहीं होता है।
एनपीएस से कब पैसा निकाल सकते हैं?
बच्चों की उच्च शिक्षा
बच्चों की शादी
पहला घर खरीदने के लिए
किसी विशेष बीमारी के लिए
मेडिकल खर्चों के लिए
कोई नया कारोबार और स्टार्टअप शुरू करने पर
कैसे कर सकते हैं निकासी?
एनपीएस के पैसा निकासी के लिए आपको एक सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा। इसके सीआए या प्वाइंट ऑफ प्रजेंस के माध्यम से जमा कराना होगा। अगर सब्सक्राबर किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो वह अपने परिवार के सदस्य के माध्यम से भी निकासी आवेदन जमा करा सकता है।
अप्रैल-अगस्त 2024 के मुकाबले अप्रैल-अगस्त 2025 में निर्यात में 5.19 प्रतिशत की वृद्धि, व्यापार में बढ़ रहा विश्वास
माना जा रहा है कि यह डिस्प्ले सिर्फ नोटिफिकेशन ही नहीं, बल्कि नेविगेशन, फोन/स्मार्टवॉच नोटिफिकेशन और अन्य जानकारी भी दिखाएगा। वर्तमान में रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लासेस वॉइस असिस्टेंट की मदद से यूजर्स को मैसेज भेजने, कॉल करने और अन्य काम को बिना हाथों के करने की सुविधा देता है।
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव में तुर्किये के रवैये से भारत काफी नाराज हुआ है. भारतीय व्यापारियों ने तुर्किये के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए वहां से व्यापार बंद कर दिया है. तुर्किये को सबक सिखा रहा भारत, बॉयकॉट का लगा नारा, सेब का व्यापार भी किया ठप

