निर्यात में उछाल: वैश्विक मंच पर भारत की धाक बढ़ी
अप्रैल-अगस्त 2024 के मुकाबले अप्रैल-अगस्त 2025 में निर्यात में 5.19 प्रतिशत की वृद्धि, व्यापार में बढ़ रहा विश्वास

अब साफ-सफाई के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम ऐसी मशीन के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से बड़ी आसानी से अपनी कार, गैजेट्स और घर को साफ कर सकते हैं. यहां हम बात कर रहे हैं लो बजट वैक्यूम क्लीनर की, जो आपके काम आसान बना सकता है.
अगर आप कार और घर की छोटी-छोटी चीजों की सफाई के लिए किसी क्लीनर के भरोसे बैठे हैं और वो अक्सर छुट्टी पर चला जाता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम ऐसी मशीन के बारे में बता रहे हैं जो आपका काम आसान कर देगी. दरअसल एम्ब्रेन नाम की कंपनी ने नया वैक्यूम क्लीनर लॉन्च किया है, जिसका नाम MiniVac 01 है. इस डिवाइस की कीमत मात्र 1499 रुपये है. इसे आप अमेजन, फ्लिपकार्ट या एम्ब्रेन की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसे खरीदने पर आपको 365 दिनों की वारेंटी मिलेगी.
इस वैक्यूम क्लीनर मशीन को लाईट वेट की वजह से आसानी से हैंडल किया जा सकता है. साथ ही इसकी बैटरी लाइफ भी जबरदस्त है और इसे इस्तेमाल करना भी आसान है. डिटेल में जानिए इस डिवाइस के बारे में…
वैक्यूम क्लीनर की खासियत
इस वैक्यूम क्लीनर का वजन 142 ग्राम है. इस मशीन की पावर स्पीड 3200rpm और सक्शन स्पीड 4000pa है. इसका मतलब है कि ये वैक्यूम क्लीनर फ्लोर से गंदगी को आसानी से साफ कर सकता है. इस वैक्यूम क्लीनर में 70W का मोटर दिया गया है जो डुअल 2000 mAh की बैटरी के साथ आता है. इस कैपेसिटी के साथ ये मशीन 20 मिनट तक आराम से काम कर सकती है. साथ ही इस मशीन का मोटर और सक्शन कैपेसिटी काफी पावरफुल है.
इस वैक्यूम क्लीनर में HEPA फिल्टरेशन सिस्टम दिया गया है, जो हवा को भी साफ करता है. इस मशीन में हाई-ग्रेड एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, LED इंडीकेटर चार्जिंग केबल मटेरियल मिलता है. इस डिवाइस को टाइप-सी चार्जर से पावर दी जा सकती है. इसे फुल चार्ज होने में मात्र 3.5 घंटे का समय लगता है.
अप्रैल-अगस्त 2024 के मुकाबले अप्रैल-अगस्त 2025 में निर्यात में 5.19 प्रतिशत की वृद्धि, व्यापार में बढ़ रहा विश्वास
माना जा रहा है कि यह डिस्प्ले सिर्फ नोटिफिकेशन ही नहीं, बल्कि नेविगेशन, फोन/स्मार्टवॉच नोटिफिकेशन और अन्य जानकारी भी दिखाएगा। वर्तमान में रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लासेस वॉइस असिस्टेंट की मदद से यूजर्स को मैसेज भेजने, कॉल करने और अन्य काम को बिना हाथों के करने की सुविधा देता है।
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव में तुर्किये के रवैये से भारत काफी नाराज हुआ है. भारतीय व्यापारियों ने तुर्किये के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए वहां से व्यापार बंद कर दिया है. तुर्किये को सबक सिखा रहा भारत, बॉयकॉट का लगा नारा, सेब का व्यापार भी किया ठप

