दुबई का बेवर्ली हिल्स करोड़पति भारतीयों के लिए देश से बाहर पसंदीदा ठिकाना बनता जा रहा है. खरबपति मुकेश अंबानी और एक्टर विवेक ओबेरॉय समेत सैकड़ों ने भारतीयों ने दुबई की गगनचुंबी सोसायटियों में ढाई लाख डॉलर के अपार्टमेंट खरीद लिए है. ये सब भारतीय दुबई में समुद्र किनारे एक आलीशान सोसायटी में अपने घर खरीद रहे हैं. इस सोसायटी का निर्माण डेन्यूब कंपनी ने किया, जिसकी स्थापना करीब 30 साल पहले एक भारतीय ने की थी. वर्तमान में इस हाउसिंग कंपनी को एडेल साजन चला रहे हैं.
दुबई में अमीर भारतीय खरीद रहे घर
एडेल साजन ने बताते हैं कि उनकी सोसायटी में हर दूसरा घर किसी न किसी भारतीय करोड़पति (Dubai Beverly Hills) ने खरीदा है. आंकड़ों की देखें तो उनके 32 प्रतिशत ग्राहक भारतीय हैं. लेकिन दुबई की उनकी हाउसिंग सोसायटी में ऐसा क्या खास है कि अमीर भारतीय वहां की ओर खिंचे चले आ रहे हैं और एक के बाद एक पैसा लगा रहे हैं.
भारतीयों को क्यों भा रहा दुबई?
फाइनेंस एक्सपर्टों के मुताबिक इसके एक नहीं बल्कि कई कारण हैं. पहली वजह ये है कि संयुक्त अरब अमीरात में आसान वीजा पॉलिसी लागू है और दूसरे देशों के मुकाबले वहां पर प्रवेश पाना काफी आसान है. अपने गोल्डन वीज़ा कार्यक्रम के तहत यूएई पर्याप्त निवेश करने वाले विदेशियों को 10 साल तक अपने देश में रहने की अनुमति देता है. यही नहीं, टैक्स (Dubai Beverly Hills) की कम दरें भी अमीर भारतीयों को उसे दुबई की ओर खींचती हैं. भारत से दुबई की भौगोलिक नजदीकी है और केवल 2 घंटे के हवाई सफर से वहां से भारत पहुंचा जा सकता है. ये सब वजहें अमीर भारतीयों के लिए उसे पसंदीदा ठिकाना बना देती हैं.
मुकेश अंबानी ने खरीदा घर
रिपोर्ट के मुताबिक अरबपति मुकेश अंबानी ने पिछले साल अमीरात के शानदार पाम जुमेराह द्वीपसमूह पर समुद्र तट के किनारे की अचल संपत्ति खरीदी थी. यही नहीं एक्टर विवेक ओबेरॉय ने शहर में एक घर और एक प्रॉपर्टी फर्म में निवेश किया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने दुबई में अपनी रोल्स रॉयस की तस्वीरें भी पोस्ट कीं. विवेक ओबेरॉय कहते हैं, 'दुबई (Dubai Beverly Hills) के निर्माण में सबसे बड़ा योगदान भारतीयों का रहा है. दुबई में हमारा बहुत सम्मान है और हिंदी यहां पर लगभग दूसरी भाषा की तरह है.'
निजी जिंदगी में गोपनीयता
एक बड़ी कंपनी से जुड़े अतुल मुछाला कहते हैं, दुबई में घर खरीदने वाले अधिकतर भारतीय अपने देश में सेलेब्रेटी हैं, जिन्हें पब्लिक प्लेस पर देखते ही सैकड़ों की भीड़ उमड़ जाती है. ऐसे में दुबई में घर खरीदने से उन्हें गोपनीयता मिलती है और वे वहां पर अपनी निजी जिंदगी को आराम से एंज्वॉय कर सकते हैं.
रूसी करोड़पतियों का घटा दबदबा
हेनले कंपनी के मुताबिक आज के वक्त में अमीर भारतीयों (Dubai Beverly Hills) के लिए दुबई सबसे बड़ा डेस्टिनेशन बन चुका है. इसके बाद दूसरा नंबर अमेरिक और तीसरा ऑस्ट्रेलिया होगा. चौथे और पांचवे स्थान पर कनाडा और सिंगापुर होंगे. दुबई में इससे पहले रूसी और चीनी करोड़पतियों का बोलबाला था. लेकिन रूस- यूक्रेन युद्ध की वजह से रूस की इकोनॉमी सिकुड़नी शुरू हो गई, जिसके चलते रूसी करोड़पतियों का दबदबा घट गया है. वहीं चीन की अर्थव्यवस्था का आकार भी घटा है.
दुबई में रहते हैं 35 लाख भारतीय
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में लगभग 35 लाख भारतीय संयुक्त अरब अमीरात (Dubai Beverly Hills) में रहते हैं. कई लोगों के लिए, भारत के साथ दशकों के सांस्कृतिक संबंधों के कारण दुबई घर जैसा लगता है. भारतीयों की ओर से घर खरीदने के लिए भारतीयों की ओर से हो रहे धनप्रवाह से डेन्यूब कंपनी का खजाना बढ़ता जा रहा है. एक साल उन्होंने 1.5 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू टारगेट रखा था, जिसे इस साल बढ़ाकर 2.5 बिलियन डॉलर कर दिया गया है.