राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होगी रामलला की 51 इंच लंबी प्रतिमा
दिर में कौन मूर्ति स्थापित होगी, इसके चयन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी ने रामलला की मूर्ति में बालपन की झलक, सौन्दर्य आकर्षण, रचनात्मक डिजाइन और मूर्तिकार की विचार की गहराई का आकलन किया. साथ ही कमेटी ने पत्थर की गुणवत्ता को भी परखा. मूर्तिकार की प्रतिष्ठा कैसी है, मूर्ति के चयन का यह भी आधार बनी.








